Sunil Gavaskar feels Southampton pitch will help Jadeja and Ashwin | Oneindia Sports

2021-06-16 32

Sunil Gavaskar, who is in Southampton as part of the commentary team for the final, said the weather there has been extremely hot and the conditions might favour the spinners in the final. Contrary to the popular claims that India should play an extra pacer due to the overcast conditions expected in Southampton, Gavaskar believes playing both Ashwin and Jadeja will add balance to the side.

Sunil Gavaskar का मानना है कि Southampton की भीषण गर्मी में NZ के खिलाफ WTC Final में Team India की तरफ से Ravindra Jadeja और Ashwin दोनों को उतारा जा सकता है क्योंकि पिच धीरे धीरे सूखने के बाद स्पिनरों की मदद करेगी. Sunil Gavaskar ने कहा कि सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि हरफनमौला काबिलियत के दम पर Team India में संतुलन नजर आ रहा है. उन्होंने कहा ,‘‘Southampton में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में पिच सूखी होगी और स्पिनरों की मदद करेगी लिहाजा अश्विन और जडेजा दोनों खेल सकते हैं. Ashwin और Jadeja बल्लेबाजी को भी गहराई देते हैं और गेंदबाजी में संतुलन लाते हैं."

#Ashwin #Jadeja #WTCFinal2021